जालधर : सेंट्रल विधायक रमन अरोड़ा की सिक्योरिटी वापिस लेने के बाद नगर निगम जालंधर से विजिलेंस ने नगर निगम के एक उच्चाधिकारी को हिरासत में ले लिया है जिससे जालंधर महानगर में राजनीति गलियारे में हलचल तेज हो गई है, एमएलए रमन अरोड़ा के गनमैन वापिस लिए जाने की घटना के बाद एक और बड़ी घटना सामने आई है। नगर निगम में बुधवार शाम को विजीलेंस ने हिरासत में लिया। जिस अधिकारी को विजिलेंस ने हिरासत में लिया है वो एमएलए रमन का खास बताया जाता था। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई बड़े स्तर पर हुई है, जिसमें अब कई और बड़े नाम भी शामिल होंगे। विजीलेंस के पास सरकारी जमीन, नहर की चोरी से लेकर कई नाजायज बिलडिगों ओर जमीनों पर कब्ज कर बनाई गई प्रॉपर्टी की शिकायत गई थी। जिसके बाद इस अधिकारी का नाम सबसे पहले आया था।
बताया जा रहा है इस अधिकारी से पूछताछ के बाद
नाम सामने आए हैं जिसको सुनकर हर कोई







