जालंधर : आज करेंगे सूर्य राशि परिवर्तन मेष राशि से निकलकर वो वृषभ राशि में जाऐंगे जिससे तीन राशियों पर होगी सूर्य देव की कृपा कर्क,कन्या और मीन राशि वालों को होगा लाभ कर्क राशि वालों को ग्रह माह में धन लाभ शुभ यात्राओं का योग बनेगा पिछले रूके कार्य तेज़ी से बनेंगे लेकिन जल्द बाजी ना करे और किसी से धोखा करने की कोशिश ना करे अन्यथा मुसिबत में फ़स सकते है आचार्य आशु मल्होत्रा ने कहा कि आप को बता दें कि क्योंकि आपकी राशि में मंगल गोचर कर रहे है
आप के यह उपाय : आप रविवार वाले दिन दूध में गुड़ वाली शककर डालकर शिवलिंग पर अर्पण करे और घर मे साफ़ सफ़ाई रखें
इसी के साथ ही आप बात दे कि कन्या राशि वालों को इस माह अपने कर्जो को उतारने के लिऐ योजना बनानी चाहिए और धैर्य रखना चाहिए क्योंकि आपकी राशि पर अब सीधी दृष्टि शनि देव की है और 18मई तक आपकी राशि पर केतु का गोचर है उसके बाद आपको राहत मिलनी शुरू हो जाएगी नया कर्ज लेने से बचें आप छोटी बच्चों को चाकलेट बाँटे और गणेश जी को पाँच पान के पत्ते कच्चे दूध से धोकर अर्पण करे
मीन राशि वालों को बहुत तेज़ी से धन आना शुरू होगा लेकिन आपकी राशि पर वर्तमान में शनि की साढ़ेसाती का दुसरा चरण आरंभ हो चुका है और अगर आप धर्म के विरोध में है तो आप थोड़ा सावधान रहे माँस मदिरा से दूर रहे आलस्य को त्याग दे झूठ बोलने से बचें फ़िर आपको लाभ ही होगा आप गरीब लोगों को भोजन करवाऐ और पीपल के पेड़ की सेवा करे







