जालंधर : खिंगरा गेट बाजार वेल्फेयर सोसायटी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय ध्वज मार्किट के प्रधान सतीश रेहलन व जनरल सेक्टरी पवन हांडा की तरफ से लहराया गया इस मौके पर सभी इलाका निवासियों को खिंगरा गेट बाजार वेल्फेयर सोसायटी की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक बधाई दी गई जानकारी देते हुए सतीश रेहलन ने कहा कि भारत अपनी आजादी का पर्व हर साल 15 अगस्त को मनाता है। इस वर्ष 15 अगस्त 2024 को आजादी की 78वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। 1947 में आज ही के दिन भारतीयों ने खुद को स्वतंत्रत घोषित करते हुए अपना राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। अंग्रेजों का शासन खत्म हो गया था और वह देश छोड़कर वापस लौट गए थे। पवन हांडा ने बताया कि भारत के इतिहास में यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है। स्वतंत्रता दिवस देश का अहम राष्ट्रीय पर्व है। यह दिन इस बात का प्रतीक है कि भारतीय नागरियों के कुछ मौलिक अधिकार हैं जो उन्हें स्वतंत्रता के साथ मिले हैं। अपनी आजादी के पर्व का जश्न हमें सम्मानपूर्वक मनाना चाहिए। देश की आजादी के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले क्रांतिकारियों और शहीदों को नमन करते हुए देशभक्ति के नारे और गीत गाने चाहिए।इस अवसर पर योगेश हांडा, अश्वनी शर्मा टीटू,रघुबीर सिंह, कीमती गुगलानी, अंकित शर्मा, जैरथ प्रैस, सेठी कार्ड, चोपड़ा ऑप्टिकल,पिंटू,राजपाल, सोनी, नरेश वर्मा, नरेश बांसल, हांडा पेपर,अतुल, बॉबी, बिट्टू ओबेरॉय, विजय नागपाल, बिल्ला, सिमरन पेपर, सुशील जैन, शहजाद, सतदेव उपस्थित रहे







