जालंधर ( एस के वर्मा ): आप पार्टी में शामिल हुए आजाद पार्षद दविंदर सिंह रौनी को सतलुज दरिया अवैध माइनिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया हैं। केंद्र सरकार व राज्य सरकार ने भी अवैध खनन करने वालों पर नकेल कसना शुरू कर दी है। जहां आप सरकार में आप के ही पार्षद को अवैध खनन के केस में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि माइनिंग इंस्पेक्टर ने थाना बिलगा क्षेत्र में उनकी गाड़ी और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को घेर लिया था। गाड़ी में दो व्यक्ति और सवार थे, जिनके पास रेत से संबंधित पर्चियां थी। रौनी महानगर के वार्ड न: 66 गोपाल नगर के पार्षद हैं। वह आजाद चुने गए थे लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया था। आस पास के इलाके वालों ने शिकायत की थी कि यहां अवैध माइनिंग का काम हो रहा है लोगों ने घेराबंदी की, उसके बाद माइनिंग इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और पुलिस बुलाकर तीनों को गिरफ्तार करवा दिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम पार्षद दविंदर सिंह रौनी और इनके साथ दो लोगों को और हिरासत में लिया है।