जालंधर : युवक सेवाएं विभाग जालंधर द्वारा पंजाब राज्य एडज़ कंट्रोल सोसायटी के सहयोग से श्री सिद्ध बाबा सोढल मेले दौरान गानों के द्वारा नशें ख़िलाफ़ जागरूकता फैलाई गई।इस मौके अलग- अलग कालेजों से 100 के करीब वालंटियर अपने- अपने रैड्ड- रिबन क्लबों के बैनर ले कर पहुँचे। गायक जिराज और सहायक डायरैक्टर यूथ सर्विसिज रवि दारा ने अपने नशा विरोधी गानों के द्वारा लोगों को नशें के ख़िलाफ़ प्रेरित किया। डी.ए.वी. कालेज जालंधर से करन सभरवाल ने भी लोगों को नशें ख़िलाफ़ प्रेरित किया।मेले दौरान एच.आई.वी. एडज़ कंट्रोल के बारे में भी जानकारी दी गई। पंजाब एडज़ कंट्रोल सोसायटी ने डा.गुरकिरन सिंह और सिविल अस्पताल जालंधर से मैडम ईशा ने बतौर मेहमान शिरकत की। इस मौके लायलपुर खालसा कालेज जालंधर से प्रोफ़ैसर सतपाल सोई, लैक्चरार सुखविन्दर कुमार, प्रोफ़ैसर रेखा, डी.ए.वी. कालेज जालंधर से प्रो.रूबी, मैडम गुरजीत, लैक्चरार हरिन्दर, एम.जी.एन से मैडम परुची भी मौजूद थे।