जालंधर : एंटी क्राइम एंटी कॉप्शन व सेवा दल भलाई समाज सेवक की तरफ से श्री गुरुनानक देव महाराज जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर महान शोभायात्रा पर आई हुई सभी संगत के लिए पुष्प वर्षा व लंगर का आयोजन किया गया इस शुभ मौक पर सुरिंदर सिंह केरो ने सभी संगतो को गुरुनानक देव महाराज जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जिसमें विभिन्न स्कूलों और संस्थानों की तरफ से अलग-अलग तरह की झांकियां निकाली गईं पूरी सिख संगत को आज भी गुरु नानक जी के उपदेशों के जरूत है। हम गुरु जी के आगे अरदास करते हैं कि वह सिख संगत और पूरी दुनिया में सुख शांति बनाए रखें समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा ने कहा कि अगर जीवन में पूर्ण गुरु मिल जाए, जोकि अपने शिष्य को ब्रह्मा ज्ञान दे सके ऐसे गुरु से जीवन सफल हो जाता है।उन्होंने बताया कि गुरु व्यक्तित्व का निर्माण करता है। जिस तरह हम लोग पढ़ाई के लिए एक शिक्षक को गुरु मानते है, जोकि हमें अन्धकार से उजाले की तरह ले जाता है इस मौक पर यशपाल सफरी, साहिल व अन्य लोगों ने शिरकत की