जालंधर : नॉर्थ विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के सहयोग से वार्ड नंबर 26 में लगातार वार्ड में विकास कार्य करवाए गए है और करवाए भी जा रहे हैं।यह बात वार्ड नंबर 26 के युवा नेता व नगर निगम चुनाव के मजबूत दावेदार विकास तलवाड़ ने द ट्राइडेंट न्यूज के साथ एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वार्ड में जनता के रुके हुए कामों को बिना भेदभाव करवाया है और आगे भी करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों दोबारा पार्टी बाजी भेदभाव रखते हुए वार्ड में बहुत सारे काम नहीं करवाए थे जिसको विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के मार्गदर्शन में करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे वार्ड में लगातार बुनियादी सुविधाएँ सड़क, बिजली, पानी, सफाई और सीवरेज प्रणाली को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किये जा रहे हैं।महानगर के सभी विशेषकर वार्ड 26 के सभी मतदाताओं से विकास के लिए आगामी नगर निगम चुनावों में कांग्रेस पार्टी के सभी उम्मीदवारों को सहयोग देने का आह्वान किया है।
वार्ड के विकास के लिये सदैव तत्पर रहूंगा : विकास तलवाड़
previous post