

जालंधर : आगामी नगर निगम चुनाव में उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 78 से कांग्रेस पार्टी के सशक्त व मजबूत दावेदार के चुनावी फाइल जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी को बंटी अरोड़ा ने सौंपी बंटी अरोड़ा ने बताया कि राजनीति समाज सेवा का एक सशक्त माध्यम है, लेकिन कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थों के चलते इसे बदनाम किया है।उन्होंने कहा कि जब राजनीति कुछ ऐसे गलत हाथों में चली जाती है और जो अवैध ढंग से पैसा कमाने के लिए अपने मतदाताओं के भोलेपन का फायदा उठाते हैं तो तथाकथित भ्रष्टाचार के चलते राजनीति पथभ्रष्ट एवं दिग्भ्रमित हो जाती है। यही वजह है कि मेरा वार्ड लंबे अर्से से अनदेखी का शिकार रहा है और आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य राजनीति के माध्यम से समाज की सेवा करना है। बंटी अरोड़ा अनुसार राजनीति में जब हम लोगों से मिलते हैं, तभी उनके सुख-दुख को समझ पाते हैं और तब ही उनकी बेहतर सेवा करने का अवसर मिलता है। बंटी अरोड़ा ने कहा कि उन्हें लोगों की सेवा करने का जुनून हैं। इसलिए मैंने लोगों की सेवा हेतु राजनीति को चुना है।उन्होंने कहा कि आगामी नगर निगम चुनाव में अगर पार्टी ने मौका व मतदाताओं ने आशीर्वाद दिया तो कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के सहयोग से अपने वार्ड का बिना भेदभाव विकास कर इसकी नुहार बदलने में कोई कमी नहीं छोड़ेगें। इस मौक पर सोमनाथ शर्मा, बाबू राम, राकेश महाजन, जसवंत सिंह हीरा उपस्थित रहे








