जालंधर: वार्ड 4 से कांग्रेस टिकट के दावेदार जसवीर बग्गा अपने हल्का के अलग अलग इलाकों में जाकर वोटरों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने न्यू हरदयाल नगर में वोटरों से डोर टू डोर संपर्क कायम करते हुए मुलाकात की। इस मौक पर जसवीर बग्गा ने हल्का निवासियों के साथ साथ कई नए बने वोटरों से भी मुलाकात की। इस दौरान जसवीर बग्गा ने बताया कि नॉर्थ के जिस भी हल्का के वोटर से मुलाकात की तो उन्होंने ने कहा कि पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा के कार्यों से खुश हैं और उनकी अगुवाई में ही इलाके के कई कामों का विकास हो रहा है। बग्गा ने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि यह वार्ड कांग्रेस के हाथ में ही रहेगा क्योंकि वोटरों का जोश और विश्वास कांग्रेस के साथ है। इसलिए जनता कांग्रेस को ही वोट देगी।







