जालंधर : नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र के अधीन आते वार्ड नंबर 84 से कांग्रेस पार्टी के युवा उम्मीदवार नीरज जसल प्रचार अभियान दिन-प्रतिदिन परवान चढ़ने लगा है। आज उन्होंने अपने वार्ड का तूफानी दौरा किया इस मौके नीरज जसल ने कांग्रेस सरकार द्वारा लोगों के हित में बनाई गई राहत योजनाओं और शहर के विकास कार्यों का उल्लेख किया और अपने लिए वोट मांगा। नीरज जसल ने कहा कि विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा की जनहितैषी सोच के सामने विपक्ष के पास कोई एजेंडा नहीं है।उन्होंने कहा कि विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा ने हल्का में रुके हुए वह सभी काम पूरा कर दिया है। इस वार्ड के विकास में भी उन्होंने विधायक बावा हैनरी के सहयोग से कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। इस विकास आंदोलन को जारी रखने और कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत करने के लिए वे वार्डवासियों से वोट मांग रहे हैं।बता दें कि नीरज जसल को मिल रहे जनसमर्थन ने उनकी जीत पक्की कर दी है। इससे स्पष्ट होता है कि जसल ने अपने इस वार्ड में जनहित में प्रशसंनीय काम कर रहे हैं। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर नीरज जसल की जीत के लिए दिनरात मेहनत कर रहे हैं