जालंधर : नॉर्थ हलके के अधीन पड़ते वार्ड नंबर 26 से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार विकास तलवाड़ के हक में नुक्कड़ बैठकों का दौर पिछले दिनों से निरंतर जारी है। जिसमें उन्हें पूर्ण क्षेत्र के मतदाताओं का पूर्ण सहयोग मिल रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे लोगों ने भारी मतों से उन्हें जीत दिलवाने का प्रण बना लिया है। विकास तलवाड़ धार्मिक, समाज सेवक और सरल स्वभाव के व्यक्तिव के मालिक होने के कारण हर किसी को अपनी और खींच रहे है। समाज सेवक एवं विकास तलवाड़ व उनकी धर्मपत्नी रजनी ने बताया कि डोर टू डोर चुनावी प्रचार में जनता का खूब प्यार व सहयोग मिल रहा है। जनता फूल मालाएं व नोटो के हार तथा पुष्प वर्षा से मेरे पति विकास तलवाड़ व कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकता का स्वागत कर रही है। नॉर्थ हल्का से कांग्रेस पार्टी की महिला नेत्री मनदीप कौर ने कहा की वार्ड नंबर 26 से के मतदाता विकास तलवाड़ को भारी मतों से विजय बनाएगें और यह जीत जालंधर नॉर्थ हल्का में ऐताहासिक जीत होगी। इस अवसर पर इलाके में भारी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग और युवाओं ने घर घर जाकर लोगों से विकास तलवाड़ के पक्ष लोगों से वोट डालने की अपील की, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता एवं इलाके के युवाओं और विकास तलवाड़ के पारिवारिक सदस्यों ने पूरी ताकत झौक चुनावी डोर टू डोर अभियान को पूरी तरह सफल बनाया। नॉर्थ हल्का वार्ड नंबर 26 से सैकडों परिवारों ने विकास तलवाड़ को प्यार और आशीर्वाद दिया।