जालंधर :वार्ड-83 में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी महिला हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर को वार्ड के सभी वर्गों के मतदाताओं का भारी जनसर्मथन मिल रहा है। पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने मतदाता बैठक के तहत वार्ड-83 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी महिला हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर के लिए वोट मांगें। इस बैठक के दौरान अवतार हैनरी ने कहा कि वार्ड के सभी हिस्सों का विकास लखविंदर कौर की प्राथमिकता में होगा। वार्ड के लोगों को शुद्ध पेयजल, सीवरेज ,बेहतर सड़कें मिलें इसके लिए काम किए जाएंगे। इसके अलाव वार्ड के विकास के लिए और भी जो काम हो सकते हैं कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लखविंदर कौर यह चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ रही हैं।उन्होंने कहा कि हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर ने अपने पूरे वार्ड में कांग्रेस पार्टी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया है और आने वाले समय में भी वह कोई भी कसर नहीं रखेगी। उन्होंने कहा कि शहर में कांग्रेस का मेयर बनने के बाद वार्ड के विकास को तीव्र गति से आगे बढ़ायेंगे। वार्डवासियों के सहयोग से चहुंमुखी विकास के लिए कदम उठाए जाएंगें और हर दिन एक अध्याय लिखें गई। पंजाब पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी ने वार्ड के नागरिकों से कहा कि इस बार हरमीत सिंह साभा की धर्मपत्नी लखविंदर कौर को सेवा का एक अवसर दिया गया है ताकि वार्ड का पहले से भी अधिक विकास हो सके । इस मौके पर इंदरजीत सिंह नागरा, काला नागरा,सौरव कपूर अध्यक्ष, रमेश, सुशील ,गोपाल किशन,.के के सभरवाल, गैरी,राकेश कपूर, बख्शीश,मंजीत विजय कुमार, सरबजीत सिंह जस्सी, सुखा पजे, अशोक कुमार, राजू, गगन नीनु उपस्थित रहे