जालंधर : भारतीय जनता पार्टी जालंधर शहरी द्वारा जिला कार्यकारी प्रधान अश्वनी भंडारी की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय भाजपा कार्यालय शीतला माता मंदिर में मनाया जायेगा । अश्वनी भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर सुबह 9 बजे झंडा फहराने की रस्म अदा की जायेगी।उन्होंने कहा कि हम सभी इस पावन तिरंगे झंडे के नीचे भारतीय गणतंत्र दिवस का महोत्सव मनाने के लिए एकत्रित होंगे।उन्होंने कहा कि यह केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हर भारतवासी के लिए गर्व और सम्मान की बात है। अश्वनी भंडारी ने कहा कि इस दिन हमें देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान बनाने वाले महापुरुषों को भी नमन करना चाहिए।इस अवसर पर जिला महामंत्री अशोक सरीन हिक्की,जिला प्रवक्ता सन्नी शर्मा उपस्थित थे।