जालंधर : देहात थाना पतारा के अंतर्गत आते भुजवल गांव के पास अमर नगर में दिन चढ़ते ही घर पर बैठी मां व बेटी की 2 अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी जिससे के कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही देहात के एसएसपी पुलिस पार्टी सहित मौके पहुंचे और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी। जानकारी देते हुए मृतका के पति जगतार सिंह ने बताया कि वह आज सुबह अपने करीबी रिश्तेदार के घर गए थे।इसी दौरान पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। हमला उनके अमेरिका में रहने वाले उनके दामाद ने करवाया है और इस संबंध में पतारा थाने की पुलिस को कई बार शिकायत दी गई है लेकिन उनके द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये जाने के कारण आज हमलावर ने उनके घर पर हमला कर दिया। मेरी पत्नी और बेटी पर हमला कर उन्हें मार डाला गया।







