जालंधर : कमिश्नरेट पुलिस ने अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तरनवीर सिंह उर्फ तनु पुत्र तजिंदर सिंह निवासी कोट सिद्दीकी, जालंधर ने चिल्ड्रन पार्क के नजदीक इलाके में गोलियां चलाई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि तलाशी लेने पर पुलिस को एक अवैध 32 बोर पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस तथा इसी कैलिबर का एक कारतूस बरामद हुआ।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एफआईआर संख्या 04 दिनांक 27.01.2025* पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 05, जालंधर में शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1)(बी), 54 और 59 के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पहले ही तीन मामले दर्ज कर लिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की आगे जांच की जा रही है और यदि कोई विवरण होगा तो बाद में साझा किया जाएगा।







