चंडीगढ़ : भाजपा पंजाब के प्रदेश प्रेस सचिव हरदेव सिंह उभ्भा ने मोदी सरकार की केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन द्वारा पेश किए गए केंद्रीय बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस बजट में सभी वर्गों को बहुत कुछ मिला है। यह बजट प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में एक शानदार आगाज साबित होगाI यह बजट, युवा, गरीब, किसान, नारी के साथ-साथ समाज के सभी वर्गों और क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देने वाला है Iहरदेव सिंह उभ्भा ने कहा कि यह बजट खासकर मिडिल क्लास के योगदान का ध्यान रखते हुए अभूतपूर्व तोहफा लेकर आया है I बारह लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर आयकर से राहत दिए जाने के निर्णय का मैं हृदयतल से स्वागत करता हूँ। मैं पुनः प्रधानमंत्री जी को और वित्त मंत्री जी को इस ऐतिहासिक बजट के लिए बधाई देता हूँ I उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों, आम जनता, उद्योगपतियों, व्यापारियों आदि सभी के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा और यह भविष्य के समृद्ध भारत को तेजी से आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा।