जालंधर : महानगर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के दिशा निर्देश पर एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला के आदेशों पर थाना तीन के मुलजिमों की तरफ से इलाका में ठहर रहे किरायेदारो की चैकिंग की जा रही हैं। यह अभियान पुलिस कमिश्नरेट द्वारा हर इलाका में किरायेदारों की चेकिंग का अभियान प्रारम्भ किया है, इसके तहत सभी मकान मालिकों से उनके किरायेदारों के संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है। अन्य प्रांतों से आए मुसाफिरों की भी चेकिंग की जा रही है। इस मौक पर एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला ने इलाका निवासियों के सभी मकान मालिकों से अपेक्षा है कि वे अपने किरायेदारों के संबंध में सही सूचना देकर इस अभियान में सहयोग दें। इस मौक पर बताया कि सभी इलाका में पुलिस एक-एक घर में किरायेदारों की पड़ताल करेगी। रेलवे स्टेशन, गेस्ट हाउस, होटल रूम आदि जगह में भी बिना मुसाफिर दर्ज कराए रहने वालों की जांच-पड़ताल होगी। कोई संदिग्ध मिले अथवा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। यदि किसी के घर में किरायेदार रह रहे हैं, तो उनके आधार कार्ड की छायाप्रति वेरिफिकेशन के लिए थाने में जमा कराएं। साथ ही मकान मालिकों से भी अपना आधार छायाप्रति जमा कराने के लिए कहा है।