पुजारी पंडित पंकज जी जूना महाकाल मंदिर ने द ट्राइडेंट न्यूज चीफ एडिटर संदीप वर्मा से फोन पर जानकारी देते हुए कहा कि महाकाल मंदिर में 17 से 27 फरवरी तक शिवनवरात्र उत्सव मनाया जाएगा। 26 फरवरी को शिवरात्रि महापर्व रहेगा। इन ग्यारह दिनों में देशभर से हजारों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने आएंगे।
महाशिवरात्रि महापर्व 2025
17 फ़रवरी से 26 फ़रवरी तक
17 फ़रवरी 2025 – चंदन से श्रृंगार
18 फ़रवरी 2025 – शेषनाग स्वरूप श्रृंगार
19 फ़रवरी 2025 – घटाटोप स्वरूप श्रृंगार
20 फ़रवरी 2025 – छबीना स्वरूप श्रृंगार
21 फ़रवरी 2025 – होलकर स्वरूप श्रृंगार
22 फ़रवरी 2025 – मनमहेश स्वरूप श्रृंगार
23 फ़रवरी 2025 – उमा महेश स्वरूप श्रृंगार
24 फ़रवरी 2025 – शिव तांडव स्वरूप श्रृंगार
25 फ़रवरी 2025 – निराकार स्वरूप श्रृंगार
26 फ़रवरी 2025 – सेहरा स्वरूप श्रृंगार
इस मौक पर रुद्र सेना संगठन के संचालक दयाल वर्मा ने कहा कि इसमें पूजा अर्चना का विशेष अनुक्रम रहेगा तथा भगवान महाकाल का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। इसलिए दस दिन मनता है उत्सव महाकाल मंदिर की पूजन परंपरा अनुसार फाल्गुन कृष्ण पंचमी से त्रयोदशी तक नौ दिन शिवनवरात्र उत्सव मनाने की परंपरा है। आप को बात दे की लेकिन महाशिवरात्रि पर रातभर पूजा के बाद अगले दिन तड़के 4 बजे भगवान के शीश सवामन फल व फूलों का सेहरा सजाया जाता है।







