









जालंधर : देहाती पुलिस के एस एस पी गुरमीत सिंह ने डी एस पी कार्यालय शाहकोट, सांझ केंद्र शाहकोट और थाना शाहकोट का दौरा कर विभिन्न विभागीय कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने सड़क सुरक्षा फोर्स, ई आर वी टीम और कॉल 112 सेवा का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। इस दौरान एस एस पी जालंधर देहाती ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की सेवा और कानून व्यवस्था में सुधार के लिए हरसंभव प्रयास किया जाए।इस मौके पर अधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। एस एस पी ने जोर देते हुए कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना, नशे के खिलाफ लड़ाई और आम जनता का कल्याण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताएं रहेंगी।