









जालंधर : ज्योतिषाचार्य आशु मल्होत्रा ने बताया हमारे चैनल द ट्राइडेंट न्यूज पर बताया कि 13 अप्रैल 2025 को बैसाखी वाले दिन सूर्य मंत्री बन जाएंगे। व 30 मार्च 2025 को चैत्र माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को संवत 2082 आरंभ होगा, जिसके राजा सूर्य देव होंगे। आप को बता दें कि ग्रहों के परिवर्तन से धर्म विरोधी लोगों पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखाई देंगे। जो सरकारें धर्म के विरुद्ध काम कर रही हैं उन्हें भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे लोगों का मान-सम्मान भंग होगा। वर्तमान में सूर्य देव शनि के साथ कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं और 14 मार्च से राहू के साथ युती बनाएंगे। 29 मार्च को सूर्य ग्रहण लगेगा और साथ ही 29 मार्च को शनि कुंभराशि से निकल कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे। जून 2025 तक मंगल के कारण लड़ाई-झगड़े, आतंकवाद व ज्वालामुखी के फटने की घटनाएं होंगी। उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल तक शनि मंत्री भी रहेंगे तो इसका अर्थ यह है कि सूर्य, शनि और राहू से पीड़ित होकर संवत के राजा और मंत्री बनेंगे जिस कारण विपरीत घटनाएं घटित होंगी। 14 मई को बृहस्पति व 18 मई को राहू और केतु का राशि परिवर्तन होगा। इससे कई नेता, जो धर्म के विरुद्ध हैं उनके लिए समय अच्छा नहीं रहेगा। कई बड़े संत धार्मिक पुरुषों जो अधर्म के कार्य में संलिप्त हैं इसी के साथ ही कई बड़े लोगों का काला धन बाहर आएगा। जमीन-जायदाद से जुड़े घोटाले सामने आ सकते हैं। उन्होंने बताया कि कई देशों में सोने के भंडार मिलेंगे। शनि देव के राशि परिवर्तन से धर्म विरोधी लोग परेशान होंगे जैसे कि भूचाल, सुनामी, वर्षा तथा गर्मी बहुत पड़ेगी।