जालंधर : मेंहफ़िल-ए-कव्वाली का आयोजन दिन शनिवार, 29 मार्च,2025 को काजी मोहल्ला डिस्पेंसरी स्ट्रीट वाली गली में बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है इस मौक शुभ मौक पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा को निमंत्रण पत्र दिया गया इस मौक पर जानकारी देते हुए परमदीप सिंह ने बताया कि हर साल की तरफ से इस बार भी तीसरी मेंहफ़िल-ए-कव्वाली का आयोजन किया जा रहा है इस मौक में दोपहर 2 बजे झंडा रस्म समारोह व रात्रि को कव्वालियों 8:00 बजे और इसी के साथ ही साईं जी का लंगर भक्तों के लिए लगाया जा रहा है इस मौक पर पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी, मोहित कुमार,संजय नारंग,इशु कशप,मोहित सहदेव,अभिषेक, गुरविंदर,दीपक,मानस,शिवम, ऋषभ जोशी, बलदेव टोनी उपस्थित रहे







