जालंधर : आचार्य आशु मल्होत्रा ने बताया कि 29 मार्च को शनि राशि परिवर्तन कर रहे हैं आप को बात दे की इन राशियों के लिए बड़ा बदलाव होगा
मेष राशि – पर शनि की साढ़ेसाती शुरू होगी। उन्हें हनुमान चालीसा और शिवलिंग पर अनार का जूस चढ़ाना फायदेमंद रहेगा।
वृष राशि – वालों पर शनि की तीसरी दृष्टि रहेगी इस लिए उन्हें मांसाहारी व शराब से दूर रहना होगा। इन्हें शिवलिंग पर सफेद चंदन लगाकर जनेऊ चढ़ाना और 22 गुलाब जामुन अर्पित करना फायदेमंद रहेगा।
मिथुन राशि – वालों के लिए समय अच्छा आएगा और शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होंगे जीवन में नई चीजें सीखने को मिलेंगी, विवाह बंधन के योग बनेंगे और संतान का सुख प्राप्त होगा। उन्हें शिव मंदिर में अमरूद चढ़ाना लाभकारी रहेगा और साथ ही गरीब कन्याओं की सेवा करने से लाभ मिलेगा।
कर्क राशि – वालों के लिए शनि का गोचर घर, गाड़ी के लिए शुभ रहेगा उन्हें ढैया की समाप्ति से बड़ी राहत मिलेगी। आने वाले समय में विदेश यात्रा के योग बनेंगे और सुख में बढ़ौतरी होगी।
सिंह राशि – वालों को इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपके ऊपर शनि का ढैया शुरू होगा उन्हें वृष राशि वाले लोगों पर शनि अनुशासन में रह कर काम करना होगा और 29 मार्च को शिवलिंग पर गन्ने का रस चढाना और किसी जरूरतमंद को आटा दान करना शुभ रहेगा।
कन्या राशि – वालों के ऊपर शनि की सीधी 7वीं दृष्टि पड़ने से उन्हें अनुशासन से चलना होगा। अगर वह ऐसा करते हैं तो आपको जमीन- जायदाद का सुख मिलेगा। आप 29 मार्च को शिवलिंग पर 400 ग्राम मूलियां चढ़ानी होंगी और उसके पत्ते गाय को खिलाने होंगे।
तुला राशि – वालों के लिए यह गोचर बहुत लाभदायक रहेग लेकिन उन्होंने शनि से पिछले अढ़ाई वर्षों में जो सीखा है उसे सारी आयु अपने साथ रखें। 29 मार्च के बाद आपके रोग, ऋण व शत्रु का नाश होगा। इन्हें शनि राशि परिवर्तन वाले दिन 3 अनार व 3 कमल के फूल शिवलिंग पर अर्पित करने हैं।
वृश्चिक राशि – राशि वालों के लिए यह भी यह गोचर राहत भरा होगा। इन जातकों को अनार का जूस बिना नमक वाला तथा शहद शिवलिंग पर चढ़ाना है।
धनु राशि – वालों को भी ढैया से सावधान रहना होगा और अनुशासन में रह कर चलना होगा। 29 मार्च को शिवलिंग पर 300 ग्राम बेसन की बनी हुई मिठाई और चने की दाल की खिड़ची बनाकर पक्षियों को डालें।
मकर राशि – वालों को भी बड़ी राहत मिलेगी और साढ़ेसाती से मुक्ति मिलेगी और आपके कई वर्षों से कार्य रुके हैं. अब बनने शुरू हो जाएंगे। उन्हें 29 मार्च को रुद्राभिषेक करना बहुत लाभकारी होगा। शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाना अति उत्तम रहेगा।
कुंभ राशि – वालों के लिए साढ़ेसाती उतरती हुई पैरों पर आ जाएगी, जिससे आपके यात्राओं के योग बनेंगे। इन जातकों को उस दिन गंगा स्नान करना चाहिए और धर्म स्थान के दर्शन करने लाभकारी हैं।
मीन राशि – वालों के हृदय पर साढ़ेसाती का गोचर रहेगा और आपको आसपास ऐसी घटनाएं देखने व सुनने को मिलेगी जिससे हृदय को पीड़ा पहुंचेगी। 29 मार्च को आप शम्मी वृक्ष के पत्ते पीला चंदन लगाकर शिवलिंग पर अर्पित करें और अपने घर से कबाड़ निकाल दें।







