जालंधर : लोकसभा क्षेत्र जालंधर के नकोदर में कांग्रेस पार्टी द्वारा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया, जहां विशेष रूप से कांग्रेस पहुँचे अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग कांग्रेस प्रत्याशी प्रो. करमजीत कौर चौधरी के पक्ष में वोट मांगे गए, इस मौके पर बरिंदरजीत सिंह पहाडा, पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह गिल, अमरजीत सिंह समरा, रणबीर मियां, डॉ. नवजोत सिंह नकोदर, राहुल भट्ठल, गोरा मौर, बिट्टू ख्वाजकू, रूपिंदर रूबी, नवजोत सिंह आदि मौजूद रहे। राजा वारिंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही आम लोगों की पार्टी है और ऐसे कई उदाहरण हैं, जिसमें कांग्रेस पार्टी ने आम घरों के लोगों को आगे बढ़ाया, आप के प्रत्याशी को कांग्रेस ने ही नेता बनाया, पार्षद और विधायक बनाया लेकिन वह आज खास बन गया तो वह आम आदमी पार्टी में चला गया और जो लोग आम आदमी की बात कर रहे थे तो आज उनकी बिल्ली उस समय थैले से बाहर आई जब टिकट देने और राज्यसभा के सदस्यता के समय आम आदमी नहीं मिले, यह है आम आदमी पार्टी के दोगले चेहरे की असल सच्चाई है।उन्होंने कहा कि आज इस अंधी, गूंगी और बहरी सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है, जो चुनावों में किए गए सभी वादों का हिसाब लिया जाए, केजरीवाल से पूछना है कि वह पैसा कहां है, जो रेत से वसूला जाना था, इन्होंने पैसे तो क्या जमा करना करने थे, उल्टा दो साल में 66 हजार करोड़ का कर्ज ले चुके हैं, इसलिए अब इनकी बातों में मत आना, अब ये लोग लुभावने वादे करेंगे, लेकिन इनसे पुराना हिसाब माँगा जाए। राजा वडिंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी संगरूर की तरह जालंधर उपचुनाव हार रही है, यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल जालंधर के लोगों को धमकी भरे लहजे में ललकार रहे हैं कि काम कराने हमारे पास आना पड़ेगा, केजरीवाल समझना चाहिए पंजाबी वो ग़ैरतमंद लोगों है, जिन्होंने मोदी जैसे अहंकारी नेता को काले कानून वापस करने पर मजबूर किया था, तो केजरीवाल क्या सोच के धमकी दे रहे हैं? उन्होंने जालंधर के लोगों से अपील की कि वह राज्य सरकार को सबक सिखाने के लिए कांग्रेस पार्टी के हाथ मजबूत करें, कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी प्रो. करमजीत कौर चौधरी को दिया गया एक वोट आपके बेहतर भविष्य के लिए मददगार साबित होगा।