जालंधर : कल देर रात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री श्री मनोरंजन कालिया के जालंधर स्थित आवास पर हुए विस्फोट की घटना ने राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना को लेकर भाजपा मंडल-5 के महामंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष इंजी. चंदन रखेजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग की है।इंजी. चंदन रखेजा ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी देर रात फोन पर बातचीत के माध्यम से मिली, जब किसी परिचित ने उन्हें बताया कि कालिया जी के निवास पर जोरदार धमाका हुआ है। निजी कारणों से दिल्ली में मौजूद होने के बावजूद उन्होंने तुरंत कालिया जी के करीबी से संपर्क कर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि यह घटना अत्यंत गंभीर है, जिससे वाहन, दरवाजे और खिड़कियों को भारी नुकसान पहुंचा है, और रात 3:30 बजे मीडिया के जरिए इस पूरे घटनाक्रम का विवरण मिलते ही वे अत्यधिक चिंतित हो उठे।इंजी.रखेजा ने कहा कि पंजाब में इस प्रकार की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं और राज्य सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस व्यवस्था का भय समाप्त होता जा रहा है, जो प्रदेशवासियों के लिए गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जब एक वरिष्ठ और राष्ट्रीय स्तर के नेता तक सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की कल्पना भी नहीं की जा सकती। ऐसी परिस्थिति में पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करना ही एकमात्र समाधान है, ताकि राज्य में कानून व्यवस्था को पुनः सुदृढ़ किया जा सके और जनता को सुरक्षा का विश्वास दिलाया जा सके।इंजी. चंदन रखेजा ने केंद्र सरकार और राज्यपाल से अपील की है कि पंजाब में बढ़ती असुरक्षा को देखते हुए बिना विलंब किए कठोर कदम उठाएं जाएं और तत्काल राष्ट्रपति शासन की घोषणा करें जिस से राज्य में सुरक्षित महसूस किया जा सके।







