जालंधर : देहात पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए खालिस्तानी नारे लिखने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपियों की पूछताछ के दौरान पता चला है कि विदेश में बैठे आतंकियों का चचेरा भाई वीर सुखपाल सिंह ने बाकी के साथियों को खालिस्तानी नारे लिखने के लिए प्रेरित किया।पुलिस ने अमेरिका में बैठे आतंकी गुरपतवंत पन्नू, कनाडा में बैठे आतंकी बलकरण सिंह और यूके में रह रहे जसकरण प्रीत सिंह उर्फ बावाको नामजद किया है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पकड़े गए आरोपियों की उम्र महज 19-20 साल है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान तेजपाल सिंह उर्फ पाली, कार्तिक, सुखपाल सिंह तीनों वासी नकोदर के रूप में हुई है।आपको बात दे कि कनाडा से बलकरण सिंह ने बीर सुखपाल सिंह खाते में 25 हजार रूपये डाले और वारदात की प्लानिंग की। तीनों नकोदर बाइपास के पास स्थित खालिस्तानी नारे लिखे। इसकी वीडियो बनाकर आरोपियों ने विदेश में बैठे आतंकियों को भेजी।जिसके बाद उन्हें पोस्ट कर राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश की। आप बात दे कि यह युवक डीएवी कॉलेज के विद्यार्थी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया हैं ऐसे में जब पुलिस को पता चला तो 3 आरोपियों को नकोदर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया गया।







