जालंधर ( एस के वर्मा ): लंबा पिंड जडू सिंघा रोड पर ट्रक की चपेट में आने से पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लंबा पिंड चौक की तरफ से एक व्यक्ति पैदल सड़क पर जा रहा था। इसी दौरान पीछे आ रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। हालांकि कुछ ही दूरी पर लोगों ने पीछा कर उसे काबू कर पुलिस के हवाले कर दिया।मृतक की पहचान राम दरी यूपी के रूप में हुई है। मौके पर पहुंची थाना न:8 की पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया और ट्रक चालक कुलवंत सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी जाडेयाला गुरु अमृतसर को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







