

जालंधर : थाना क्षेत्र आठ के अंतर्गत पड़ते सोढल के प्रीत नगर में बीते दिन 5 वर्षीय बच्ची को किडनैप कर बंद कमरे में गलत काम करने के मामले में लोगों ने व्यक्ति को मौके पर काबू कर लिया था। जिसके बाद लोगों ने व्यक्ति को रस्सियों से बांधकर चप्पलों से छित्तर परेड की। पत्रकारों को उसी मामले में जानकारी देते हुए एडीसीपी-I आकर्षि जैन ने बताया कि सोढल चौक इलाके प्रीत नगर में प्रवासी व्यक्ति द्वारा 5 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में बयान सामने आया है।उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 8 में धारा 65(2) बीएनएस और 6 पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर संख्या 219/25 दर्ज की गई।









