जालंधर : जिला कांग्रेस कमेटी शहरी जालंधर से ललित (लक्की)धीमान को जरनल सेक्टरी नियुक्त किया गया इस मौक पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी ने ललित (लक्की)धीमान को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए आशीर्वाद दिया। हैनरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा की हर देश का भविष्य उनके अपने युवाओं पर निर्भर होता है और हमारे देश के विकास में आज के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होंने कहा देश की युवा शक्ति समाज की रीढ़ की हड्डी है जो हमारे युवा ही समाज और देश को नए शिखर पर ले जाते हैं हमारे युवा देश के वर्तमान तो है ही साथ वह भविष्य और भूतकाल के भी सेतु हैं हेनरी ने कहा कि जब हम अपने मन से देश में बदलाव का सोचेंगे तभी हमारा देश बदलेगा। हर व्यक्ति को अपना काम ईमानदारी से करना होगा तभी उसे उसके कर्म का फल मिल सकता है इस मौक पर पार्षद विकास तलवाड़, जसविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, पवन कोंडल, बब्लू, सनी, मयंक, रिशु, बावा, करण मंड, मोहित, चिंटू, राघव, रवि, मोहित मोला,टोनी, रमित, नंदू उपस्थित रहे







