राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी, विधायक बावा हैनरी ने ऐसे किया याद

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर पंजाब पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व नॉर्थ हल्का विधायक जूनियर अवतार हैनरी बावा ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीIMG 20241029 WA0712।                  इस मौक पर  पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के अनुशाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी ने कहा कि आज देश सद्भावना दिवस मना रहा है पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भारत के महान सपूत थे उन्होंने करोड़ों भारतीयों में आशा की किरण जगाई और अपने अभूतपूर्व योगदान से भारत को 21वीं सदी में लाए. मतदान की आयु 18 वर्ष तक (कम) करने, पंचायती राज को मजबूत करने, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम, शांति समझौते जारी रखने, महिला सशक्तिकरण, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली नई शिक्षा नीति जैसी उनकी कई उल्लेखनीय पहलों ने परिवर्तनकारी बदलाव लाए. देश में हम भारत रत्न राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.FB IMG 1719387883336

नॉर्थ हल्का विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने बताया : कि उनका राजनीतिक जीवन छोटा लेकिन बहुत ही परिणामदायक था. मार्च 1985 का बजट जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, आर्थिक नीति के लिए एक नए दृष्टिकोण की शुरुआत की.जिन्होंने आधुनिकता, प्रौद्योगिकी और युवा सशक्तीकरण का समर्थन किया.राजीव गांधी ने 1984 में अपनी मां और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद कांग्रेस की कमान संभाली. वह 40 साल की उम्र में भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक चुनावी रैली के दौरान लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम के आत्मघाती हमलावर ने हत्या कर दी थी.

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page