

जालंधर : जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के नंगलशामां के पास पिंड भोजेवाल में शिव मंदिर में बेअदबी की गई है। यहां मंदिर में स्थापित शनिदेव जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया और शिवलिंग को खंडित करने का प्रयास किया गया है। जानकारी के मुताबिक नंगलशामां के पास स्थित भोजेवाल पिंड में मंदिर में बेअदबी की गई है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है। मौके पर कई हिन्दू संगठनों के लोग पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में लगी शनिदेव जी की प्रतिमा का सिर खंडित कर दिया गया।मंदिर में हुई इस घटना से लोगों में भारी रोष है। कई हिन्दू संगठन के लोग मंदिर पहुंच गए हैं। लोगों ने मांग की है कि मंदिर में बेअदबी करने वाले व प्रतिमा को खंडित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।








