जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने शहर के व्यापारियों के हक में और जीएसटी विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंककर किया प्रदर्शन 

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : जिला कांग्रेस कमेटी शहरी ने शहर के व्यापारियों के हक में और जीएसटी विभाग व पंजाब सरकार के खिलाफ पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शामिल कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर पंजाब सरकार और जीएसटी विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी और जालंधर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की प्रभारी सुरिंदर कौर ने कहा कि पंजाब की मौजूदा सरकार जो जीएसटी विभाग के जरिए दुकानों पर छापेमारी कर शहर के व्यापारियों और कारोबारियों को परेशान कर रही है। जबकि आप सरकार बनने से पहले आप नेता कहते थे कि आप सरकार व्यापारियों की सरकार होगी। व्यापार से जुड़ा कोई भी काम व्यापारियों से पूछे बिना नहीं होगा। इंस्पेक्टरी राज को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा लेकिन आज पंजाब के व्यापारी इस मौजूदा सरकार से बेहद परेशान हैं और सड़कों पर उतरने को मजबूर हैं और दिल्ली के आप नेता चुनाव से पहले पंजाब के व्यापारियों के साथ मीटिंग करते थे और कहते थे कि अगर पंजाब में आप सरकार बनती है तो व्यापारियों को पूरा सम्मान मिलेगा लेकिन आज बिल्कुल उल्टा हो रहा है। व्यापारी आज की मौजूदा सरकार से परेशान हैं। इस अवसर पर जगदीश कुमार दकोहा, प्रेम नाथ दकोहा, राजेश जिंदल टोनू, रशपाल जाखू, रनदीप सिंह लक्की संधू, परमजोत सिंह शैरी चड्ढा, पवन कुमार, राजिंदर चौहान, नरेश वर्मा, गुरजीत सिंह काहलों, राकेश कुमार, जगजीत जीता, रोहन चड्ढा, निशांत घई, जतिंदर जोनी, मंगा सिंह मुधर, दीना नाथ, हरपाल मिंटू, डॉ. जसलीन सेठी, सुभाष चंद्र ढल, सतपाल मिक्का, अवतार विरदी, बचन लाल, नवदीप जरेवाल, साहिल सहदेव, हरभजन सिंह, लक्की बस्ती मिट्ठू, विपन कुमार, सोनू संधर, परमजीत सिंह बल, ब्रह्म देव सहोता, विक्रम दत्ता, रविंदर लाडी, अश्वनी शर्मा, तिलक राज चोहकन, हरजोध सिंह, कुलबरन सिंह, शिवम पाठक, आतम प्रकाश पाशी, धर्म पाल, प्रेम सैनी, आलम, अनिल कुमार, अशोक हंस, सुधीर घुग्गी, मनीष गुप्ता, रोहन चड्ढा, करण कौशल, अरुण सहगल, करण सुमन, जगमोहन छाबड़ा, अंगद दत्ता, रवि बग्गा, यशपाल सफरी, विक्की आबादपुरा मौजूद रहे।

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page