

जालंधर : जिला कांग्रेस कमेटी शहरी के अध्यक्ष राजिंदर बेरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक परगट सिंह, विधायक अवतार सिंह जूनियर बावा हेनरी ने सिविल अस्पताल का दौरा किया। इस मौके पर इन नेताओं ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी से हुई 3 लोगों की मौत के लिए अस्पताल स्टाफ जिम्मेदार है, अस्पताल में दाखिल मरीजों की पूरी जिम्मेदारी अस्पताल स्टाफ की है। स्टाफ को बताना चाहिए कि अस्पताल में दाखिल मरीजों को ऑक्सीजन की कमी कैसे झेलनी पड़ी और अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। इस हादसे के साथ ही आम आदमी पार्टी सरकार की स्वास्थ्य क्रांति की भी हवा निकल गई है। इस सरकार द्वारा बनाए गए मोहल्ला क्लीनिक भी बुरी तरह फेल हो गए हैं। जिन मरीजों की मौत हुई है, अब प्रशासन द्वारा बहाना बनाया जा रहा है कि एक मरीज नशे की लत से ग्रस्त था, दूसरे मरीज की मौत सांप के काटने से हुई है। अस्पताल स्टाफ को इन मरीजों का पोस्टमार्टम करना चाहिए था, वैसे अगर किसी छोटे हादसे में भी किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो सिविल अस्पताल स्टाफ पोस्टमार्टम करने के बाद ही शव परिजनों को देता है, लेकिन इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद पोस्टमार्टम नहीं करवाया गया क्योंकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल स्टाफ की सारी लापरवाही उजागर हो गई। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की जाए और इस मामले में दोषी पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर मनोज कुमार मनु वड़िंग, करण सुमन, जतिंदर जोनी, रविंदर सिंह लाडी, रवि बग्गा, टोनी सेठी,राजेश जिंदल, मुनीश पाहवा, गगन , पार्षद पति गौरव शर्मा नोनी आदि मौजूद थे।









