

जालंधर : पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध मुहिम के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। इस दौरान पुलिस ने 1 किलो भुक्की और 117 ग्राम हेरोइन बरामद करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि नशे को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से जालंधर पुलिस ने विभिन्न पुलिस स्टेशनों की टीमें बनाकर कार्यवाही हैं। हालिया कार्रवाई में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत 4 मुकदमे दर्ज कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 1 किलो भुक्की और 117 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना सदर की पुलिस टीम ने 1 आरोपी को 1 किलो भुक्की के साथ और थाना बस्ती बावा खेल की टीम ने 2 आरोपियों को 7 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह, क्राइम ब्रांच जालंधर की टीम ने एक महिला ड्रग तस्कर को 100 ग्राम हेरोइन और स्पेशल सेल की टीम ने 2 आरोपियों को 10 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाइयां शहर में ड्रग माफिया के नेटवर्क को खत्म करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।इस दौरान, 6 नशे के आदी व्यक्तियों को पुनर्वास और इलाज के लिए नशा छुड़ाओ केंद्रों में भर्ती करवाया गया है।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार में शामिल व्यक्तियों की पहचान के लिए लगातार कार्रवाई जारी है और इसमें शामिल हर व्यक्ति को सख्त कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
