

जालंधर : यूथ वैलफेयर सोसाईटी की ओर से मुहल्ला सहगलाँ,पुरीयां में 35 वां वार्षिक जागरण 13 सितम्बर 2025 दिन शनिवार को बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है इस मौके पर जानकारी देते हुए विशाल गुप्ता ने कहा कि इस विशाल भगवती जागरण में मां भगवती का आशीर्वाद लेने के लिए पंजाब के पूर्व केबिनेट मंत्री अवतार हैनरी, जिला शहरी प्रधान राजिंदर बेरी, पार्षद विकास तलवाड़,पार्षद पति सलिल बाहरी, व अन्य राजनीतिक लोग पहुंच रहे हैं आप को बता दें कि मुहल्ला सहगलाँ,पुरीयां में होने जा रहे विशाल भगवती जागरण में महामाई की ज्योत ज्वाला जी से लाई जा रही है इस जागरण में महंत केवल खन्ना,गायक कृष्णा खन्ना,गायक हिमांशु खन्ना मां भगवती का गुणगान कर भक्तों को निहाल करने वाले हैं आप सभी शहरवासियों से प्रार्थना है कि आप सभी अपने परिवार सहित पहुंच कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करे इस मौके पर संजीव सहगल, टीटू ठाकुर, अमन गुप्ता, प्रेम प्रकाश बिट्टा, मुकेश चोपड़ा, ऋषि कालिया, हरिंदर शर्मा हीरा,प्रवीण धीर, सौरभ धीर, कर्ण धीर, पारस अरोड़ा, राघव उप्पल, दिनेश उप्पल, बिल्ला महाजन, जीवन गुप्ता, हैप्पी सहगल उपस्थित रहे









