

जालंधर : थाना तीन के अंतर्गत में किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसके लिए थाना तीन प्रभारी अपनी पुलिस टीम सहित अलर्ट पर है। थाना तीन की तरफ से दामोरिया पुल एरिया पर स्ट्रांग नाकाबंदी की गई जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने कहा कि पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर, एडीसीपी सिटी वन आकर्षि जैन, एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया के आदेशों पर थाना तीन के अंतर्गत पड़ते अलग अलग जगहों पर स्पेशल नाकेबंदी देर रात तक की जा रही है। आप को बता दें कि नाकेबंदी दौरान संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। साथ ही ड्रग्स सप्लायर और हथियार तस्करों पर शिकंजा भी कसा गया है प्रतिदिन वाहनों के चलाना व कानून की उल्लंघना करने पर वाहनों को जब्त किए जा रहा हैं। बाहरी राज्यों से आ रहे वाहनों की गंभीरता से जांच की जा रही है









