

जालंधर : गूगल Gemini का हाल ही में नेनो Banana AI टूल रोल आउट हुआ है। इस टूल के जरिए यूजर्स 3D Figurine क्रिएट कर रहे हैं। गूगल के इस एआई फीचर का Gen Z यूजर्स के बीच जबरदस्त क्रेज है। आप को बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स Facebook, WhatsApp, Instagram आदि पर ये 3D Figurine खूब वायरल हो रहे हैं। जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया ने बताया कि यूजर्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इन 3D इमेज को पोस्ट कर रहे हैं।यह गूगल का नया ए आई टूल आपकों सकंट में डाल सकता है। ऐसे में पुलिस कमिश्नरेट ने गूगल के नए AI टूल को लेकर लोगों को सावधान रहने की अपील की है और लोगों को जरूरी सूचना दी है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन छोटे शाइनी और कार्टून जैसे दिखने वाले फिगरिन्स को इंस्टाग्राम और एक्स पर लोग खूब शेयर कर रहे हैं लेकिन इससे आप बड़े खतरे में पड़ सकते है। उन्होंने कहा कि आज कल जो Gemini App ट्रेंड में चल रही है, जो गूगल की एप्प है।जिसमें आप अपनी फोटो 3d करने के लिए इस्तेमाल कर रहे है, वो आपके लिए बड़ा खतरा साबित कर सकती है। क्योंकि Gemini App की Term and condition में लिखा गया है कि वो आपकी फोटो Training Purpose के लिए इस्तेमाल कर सकते है। ऐसे में आपका पर्सनल डाटा लीक हो सकता है, फोटो का गलत इस्तेमाल कर सकते है, साइबर क्राइम, फ्रॉड हो सकता है। ऐसे में निवेदन है कि आप कोई भी Gemini एप्प का इस्तेमाल ना करें ताकि आपके साथ कोई बड़ा धोखा ना हो जाएं।









