बाढ़ पीड़ितों की सेवा में जुटी डिजिटल मीडिया एसोसिएशन(DMA), पत्रकारों ने किश्ती में सवार होकर गांव-गांव जाकर लोगों के घरों तक पहुंचाई राहत सामग्री

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD

जालंधर : पत्रकारों की सुप्रसिद्ध संस्था डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) की तरफ से प्रधान अमन बग्गा की अध्यक्षता में पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए हाथ बढ़ाया गया है।डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने एक मिसाल कायम करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए जालंधर जिले के लोहिया खास इलाके के गाँव मूंडीकालू, मुंडी चौलिया सुल्तानपुर के मंड इंदरपुर, बाऊपुर समेत कई गांवो में राहत सामग्री, बिस्कुट रस्क चना आदि खाने पीने का सामान, जूते चप्पल, कपड़े, सेनेटरी पैड और प्राथमिक दवाइयों की व्यवस्था की।IMG 20250913 WA0250इस मोके पर प्रधान अमन बग्गा जनरल सेक्रेटरी अजीत सिंह बुलंद, पेटर्न प्रदीप वर्मा, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आज़ाद, स्क्रीनिंग कमेटी हेड सुमेश शर्मा, कैंट एरिया इंचार्ज एस एच चावला, जॉइंट सेक्रेटरी मोहित सेखड़ी, शम्मी सिंह बाबा कुलदीप सिंह सरपंच जस्सी निहालुवाल, बलवीर निहालुवाल ने स्वयं बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर ज़रूरतमंदों तक मदद पहुंचाई।वही इस सेवा कार्य को सफल बनाने के लिए संस्था के चेयरमैन गुरप्रीत सिंह संधू, महिला विंग से सीनियर उप प्रधान नीतू कपूर, पीआरओ धर्मिन्द्र सोंधी, सीनियर उप प्रधान अमरप्रीत सिंह, स्पोर्ट्स विंग इंचार्ज अंकित भास्कर ने विशेष योगदान दिया.IMG 20250913 WA0247वही इस सेवा कार्य के दौरान गांव मुंडीकालू के चारों तरफ पानी ज्यादा होने की वजह से पत्रकारों की टीम ने किश्ती में बैठकर गांव पहुंची और घर घर जाकर पीड़ित परिवारों को राहत सामग्री देने की सेवा की.इस मोके पर अमन बग्गा, अजीत सिंह बुलंद और प्रदीप वर्मा ने बताया कि हम सिर्फ खबरों को दिखाने वाले पत्रकार नहीं, बल्कि समाज की आवाज़ भी हैं जब जब भी लोग तकलीफ़ में हों, तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है।IMG 20250913 WA0270 उन्होंने कहा कि बुरे समय में हम सब को समाज की सेवा का अवसर मिल रहा हैं हम सभी को इस कठिन समय में लोगों की सेवा का अवसर चूकना नही चाहिए.उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की तरफ से आगे आने वाले दिनों में और भी सेवाएं करने का प्रयास किया जाएगा.इस मोके जसविंदर सिंह आज़ाद, सुमेश शर्मा, एस एच चावला ने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों में यह बेहद विशेष बात हैं कि सभी पत्रकार पत्रकारिता के साथ साथ समाज सेवा के लिए हमेशा अपना विशेष योगदान देते रहते हैं.उन्होने कहा कि 2020 में कोरोना के समय लगे लॉकडाउन के दौरान डिजिटल मीडिया एसोसिएशन ने जालंधर की गली गली घर घर जाकर जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री, भोजन एवं दूध आदि जरूरी सामान देकर सेवा की थी.उन्होंने कहा कि पत्रकारों की संस्था डीएमए द्वारा समाज सेवा की पहल न केवल इंसानियत का उदाहरण है, बल्कि मीडिया की भूमिका को एक नई दिशा भी देती है जहां सिर्फ सूचनाएं नहीं, समाधान भी दिए जाते हैं। समाज की सेवा भी की जाती हैं.

Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page