

जालंधर : जिला डिप्टी कमिश्नर व जिला प्रशासन के दिशा निर्देशों अनुसार ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ मुहिम तहत युवक सेवाएं विभाग जालंधर के सहयोग से हमसफर यूथ क्लब ने दोआबा चौक पर खड़े मजदूरों के साथ नशे के खिलाफ विशेष जागरुकता अभियान चलाया।जिसमें जिला युवक सेवाएं विभाग जालंधर व हमसफर यूथ क्लब अध्यक्ष रोहित भाटिया ने मजदूरों को नशे के खिलाफ जागरुकता के पैंम्फलेट बांटे व नशे के खिलाफ अपनी हस्त लिखित कविता के प्रदर्शन से लोगों को जागरुक भी किया।क्लब डायरैक्टर पूनम भाटिया ने मजदूरों को टी.वी., कैंसर, एच.आई.वी. जैसी भयानक बिमारियों के फैलने वाले लक्ष्णों, इलाज व परहेज के बारे में भी बताया। उन्होंने ये भी कहा कि सिवल अस्पताल में इन तीनों के टैस्ट व इलाज मुफ्त करवाएं जा सकते हैं, सिवल प्रशासन किसी भी तरह की चार्ज नहीं करता।रोहित भाटिया ने बताया कि अगर किसी को भी नशे की आदत लग चुकी हो वो हमारी संस्था के से जुड़कर नशा छुड़ाओं केंद्र द्वारा इस नंबर पर 62808-79023 मुफ्त में अपना इलाज करवा सकता है।जिसका हमसफर यूथ क्लब संपूर्ण सहयोग के साथ हर तरह से उनको जागरुक भी करेगी।









