

जालंधर : भार्गव कैंप स्तिथ ज्वैलरी शॉप पर हुई लूट की वारदात पर नॉर्थ हल्का इंचार्ज 69 आशु ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की पंजाब में आम आदमी सत्ता के दौरान कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है उन्होंने कहा इनकी सत्ता के दौरान आज पंजाब हत्या,लूटमार के रंग में पूरी तरह से चढ़ गया है। पंजाब सरकार और प्रशासन की ढीली कारगुजारी की पोल खोलते हुए आशु ने कहा की जब से यह सरकार पंजाब में बनी है प्रतिदिन हो रही घटनाओं ने आम आदमी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। आप को बता दें कि गन पॉइंट पर लोगो से गाड़ियां छीनी जा रही है तो कभी लोगो के घरों और कोठियों व् दुकानों के ताले तोड़कर लुटेरे वारदात को अंजाम दे रहे है कहीं बड़े बड़े उद्योगपतियों से करोड़ो के हिसाब से फिरौती मांगी जा रही है और सरेआम दिन दिहाड़े गोलियां मरकर लोगो की हत्याएं हो रही है इतना ही नहीं कभी पंजाब में किसी महिला के गले से सरेआम चेन छीनी जा रही या कभी किसी का पर्स छीना जा रहा है पर अफ़सोस यह है की मौजूदा सरकार के नेता सत्ता के नशे में इतना चूर हो चुके है उन्हें यह दिन प्रतिदिन हो रही धटनाएँ आम लग रही है।
