

जालंधर : नॉर्थ हल्का वार्ड नंबर 69 के इंचार्ज मुनीश कुमार सचदेवा आशु ने कहा कि पंजाब सरकार जो लोगों के साथ वायदे करके 2022 में सत्ता में आई थी उन सभी वायदों पर बुरी तरह विफल रही है।आप को बता दें कि महानगर का पूरी तरह से बुरा हाल है, सड़कें टूटी हुई हैं, जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, सीवरेज बंद,स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है आये दिन कहीं ना कहीं गोली चलती रहती हैं। चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। दुकानदारों को बिना किसी डर से लूटा जा रहा है आशु ने कहा कि जो बीते दिनों में भारगव कैंप में विजय ज्वैलर्स की दुकान में हुईं डकैती की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना से साफ है कि अ पंजाब में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। हर रोज कोई न कोई व्यापारी या आम आदमी लुटेरों और चैन सनैचिंग जैसी घटनाओं का शिकार हो रहे हैं।भीड़भाड़ वाले इलाकों में जब ऐसी घटनाएं होती हैं तो इससे पता चलता है कि शहर में कानून व्यवस्था बिलकुल बिगड़ चुकी है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को कड़ी सजा देनी चाहिए।
