

पंजाब कांग्रेस नवजोत कौर सिद्धू के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पार्टी से उन्हें सस्पेंड कर दिया है। पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी की प्राइमरी मेंबरशिप से सस्पेंड कर दिया गया है। नवजोत कौर के CM कुर्सी के लिए 500 करोड़ रुपए के बयान ने पहले ही पार्टी में हड़कंप मचा रखा था। इसके बाद ये एक्शन लिया गया है।बता दें कि बीते दिनों में नवजोत कौर ने कहा था कि अगर सिद्धू को CM फेस बनाया जाता है तो वह पार्टी में एक्टिव हो जाएंगे। हम रिजल्ट दे सकते हैं और पंजाब को गोल्डन स्टेट बना देंगे। कांग्रेस में इस समय जिस तरह के हालात हैं हर कोई CM बनने की दौड़ में लगा हुआ है। पार्टी को हराने में लगे हुए हैं। हमारे पास पैसे नहीं हैं और जो 500 करोड़ की अटैची देता है उसकी को सीएम फेस बनाया जाता है।
नवजोत कौर ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात के बाद ये बयान दिया था। जिसके बाद से पंजाब की राजनीति में गरमा गई है।बयान को लेकर मचे राजनीति बवाल को लेकर नवजोत कौर सिद्धू ने बाद में सोशल मीडिया पर सफाई दी कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और कांग्रेस ने उनसे कभी कोई पैसा नहीं मांगा।

