


जालंधर : पंजाब सरकार ने सिख धर्म के लिए अत्यंत धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व रखने वाले अमृतसर, श्री आनंदपुर साहिब और तलवंडी साबो को पवित्र शहर घोषित करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया हैं। यह ऐतिहासिक घोषणा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष के अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब से की थी। इस मौक पर सेंट्रल हल्का कॉर्डिनेटर सुरिंदर सिंह केरो ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पूरी पंजाब सरकार कर आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के पांच तख्तों में से तीन तख्त श्री अन्काल तख्त साहिब, तख्त श्री केशगढ़ साहिब और तख्त श्री दमदमा ने साहिब इन पवित्र शहरों में स्थित हैं, जिससे इनका धार्मिक महत्व और भी बढ़ जाता है।केरो ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन पवित्र शहरों में ई-रिक्शा, मिनी बसों सहित सार्वजनिक परिवहन की बेहतर व्यवस्था की जाएगी, ताकि देश विदेश से आने वाली संगत को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि जारी नोटिफिकेशन के तहत इन पवित्र शहरों में मीट, शराब, तंबाकू और नशीले पदार्थों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा राज्य सरकार इन पवित्र शहरों का संतुलित, खेजनाबद्ध और सम्मानजनक विकास सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेगी। ये शहर केवल आध्यात्मिक आस्था के केंद्र ही नहीं, बल्कि सिख इतिहास, संस्कृति और विरासत की धरोहर भी है






