


जालंधर : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने जिला प्रशासन द्वारा 26 जनवरी को स्थानीय गुरू गोबिंद सिंह स्टेडियम में मनाए जाने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।यहां जिला प्रशासकीय परिसर में इस संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि समारोह के दौरान मार्च पास्ट के अलावा विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति की भावना से भरे सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके वारिसों, विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाली शख्सियतों तथा विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को गणतंत्र दिवस समारोह को निर्विघ्न एवं सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए आवश्यक प्रबंधों का अभी से काम शुरू करने को कहा।उन्होंने बताया कि समारोह के दौरान विभिन्न विभागों के शानदार उपलब्धियां हासिल करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों का सम्मान किया जाना है, जिस संबंध में विभागाध्यक्षों द्वारा नामों की सूचियां 19 जनवरी तक भेजना सुनिश्चित किया जाए।डिप्टी कमिश्नर ने विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए नगर निगम को समारोह स्थल के साथ-साथ चौकों की सफाई, सजावट, रोशनी तथा पीने के पानी के प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि समारोह के दौरान लोगों की सुविधा के लिए मेडिकल टीमों की तैनाती, दवाइयां तथा एम्बुलेंस के प्रबंध किए जाएं। उन्होंने पुलिस विभाग को ट्रैफिक के वैकल्पिक प्रबंधों, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा आदि सहित अन्य आवश्यक इंतजाम करने की हिदायत की।डिप्टी कमिश्नर ने जिला वासियों से गणतंत्र दिवस समारोह में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील भी की।इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) नवदीप कौर, सहायक कमिश्नर रोहित जिंदल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।






