


जालंधर : हल्का नार्थ विधानसभा यूथ कांग्रेस के प्रधान करण कपूर के सहयोग से विभिन्न वार्डो से सैंकड़ो युवाओं ने पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस अनुसाशन कमेटी के चेयरमैन अवतार हैनरी की अध्यक्षकता में कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की और उनका आशीर्वाद लिया । हैनरी ने सभी नौजवानों को न्युक्ति पत्र देते हुए उनका कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया और कहा की युवा देश का वर्तमान स्तंभ होने के साथ-साथ भविष्य के भावी कर्णधार भी है उन्होंने कहा यूथ कांग्रेस एक ऐसा प्रभावशाली संगठन है जिसका मुख्य उद्देश्य मौजूदा सांस्कृतिक संबंधों के माध्यम से देश के विभिन्न भागों में एकता को बढ़ावा देना और देश के युवाओं को नशा मुक्त करना। हैनरी ने कहा की क्षेत्र में युवाओं की जो भी समस्या है, उसका समाधान हम मिलकर करेंगे।उन्होंने कहा आज पंजाब में मौजूदा सरकार की सत्ता के दौरान बेरोजगारी चरम पर है इनके पास युवाओं के भविष्य के लिए कोई भी योजना नहीं है इसलिए आज पंजाब की जनता कांग्रेस पार्टी को याद कर रही है। नार्थ यूथ कांग्रेस के प्रधान कर्ण कपूर ने कहा की आदरणीय अवतार हैनरी नार्थ के ही नहीं पूरे पंजाब के युवाओं के प्रिय नेता है।उन्होंने कहा की यूथ कांग्रेस संगठन को मजबूत और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस पार्टी में जोड़ना उनकी प्राथमिकता होगी। कर्ण ने कहा हर स्तर पर युवाओं की मदद भी हमारा संगठन करेगा। क्षेत्र में किसी भी महिला,बजुर्ग और नौजवान को कहीं कोई दिक्कत होगी तो युवा कांग्रेस मदद करेगी।उन्होंने अवतार हैनरी को यह यकीन दिलाया की वह पूरी मेहनत के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में काम करेंगे और क्षेत्र के विधायक जूनियर अवतार हैनरी को तीसरी बार भी पवित्र विधानसभा में भेजेंगे इसी लक्ष्य को लेकर वह नार्थ हल्के में जनसम्पर्क बढ़ाएंगे और अपना काम शुरू करेंगे। इस मोके पर शिवम्,गगनदीप सिंह,सार्थक राजपूत,राहुल,सिमरनप्रीत सिंह,मनीष कुमार,सौरव शर्मा,आकाश,रोहित,कनु रंधावा,पवन कुमार,हेरी भट्टी,हरमीत सिंह,नितिन,सौरव भट्टी,पक्का नागरा,वरुण,हरीश, नितिन भल्ला,सुहेल कुमार,अभी,नितीश,गौरव,दीपक कुमार,ऋषि कुमार,पुष्कर,हरमन,हरजीत सिंह,नोट्टी,तरनजोत सिंह आदि ने कांग्रेस की सदस्य्ता ली उनके साथ जिला कांग्रेस के जनरल सेक्टरी राजीव शर्मा,टोनी सेठी,प्रदीप शर्मा टोनी,अजय आनंद,रमित दत्ता, मनोज आनंद आदि उपस्तिथ थे।






