


जालंधर : स.हरविंदर सिंह विर्क, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जालंधर देहाती ने बताया कि 16 जनवरी, 2026 को संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के निकट हुई हत्या की घटना, जिसमें केसर धामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, के संबंध में थाना आदमपुर में मुकदमा नंबर 08 दिनांक 16.01.2026 धारा 103, 3(5) बीएनएस, 25-54-59 असला एक्ट के तहत दर्ज किया गया था तथा जांच को अंजाम देने के लिए एसएसपी जालंधर देहाती द्वारा कई पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
यह कार्रवाई आदमपुर, राजीव कुमार सिंह डीएसपी सब-डिवीजन की निगरानी में इंदरजीत सिंह सैनी, डीएसपी (तफ्तीश),इंस्पेक्टर रविंदरपाल सिंह, थाना मुखी आदमपुर तथा इंस्पेक्टर पुष्प बाली, इंचार्ज सीआईए स्टाफ, विशेष रूप से गठित टीमों की सहभागिता से की जा रही थी। जानकारी देते हुए एसएसपी जालंधर देहाती ने बताया कि 18 जनवरी, 2026 को पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने संत बाबा भाग सिंह यूनिवर्सिटी के निकट एक मोटर के पास अपने हथियार छिपाए थे और उन्हें वापस लेने के लिए वहां पहुंचने की संभावना है।
इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर एक गुप्त अभियान शुरू किया।जब पुलिस पार्टी के एएसआई दिया चंद (थाना आदमपुर), एएसआई मनदीप (सीआईए), सिपाही सोनी कुमार, ड्राइवर सिपाही अमनदीप सिंह तथा पीएचजी नीना रानी शामिल थे—डरोली की ओर से मौके की तरफ बढ़ रही थी, तभी आरोपी वहां पहुंचे, छिपाए गए हथियार निकाले और भागने का प्रयास करने लगे। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।आरोपियों द्वारा चलाई गई तीन गोलियों में से एक गोली थाना आदमपुर की स्कॉर्पियो गाड़ी के दाहिने हिस्से में लगी, एक गोली पेड़ से टकराई और एक निशाना चूक गया। आत्मरक्षा में तथा आरोपियों को काबू करने के लिए पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें दोनों आरोपियों की टांगों में गोलियां लगीं। आरोपियों को घायल अवस्था में काबू कर तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।पकड़े गए आरोपियों की पहचान चंदर शेखर, निवासी गांव डविडा अहराणा तथा जसपाल सिंह, निवासी गांव डरोली कलां के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल (.32 बोर), 03 ज़िंदा कारतूस, 03 खाली खोल तथा अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।आरोपियों से और भी बरामदगी की संभावना है। आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है तथा मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।






