जालंधर :कांग्रेस पार्टी के वार्ड नं:60 के नेता व समाज सेवक अनिल कुमार नीटा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर कुमार सूरी की अमृतसर में सरेआम गोलीयां मार कर की गई हत्या की कड़े शब्दों में घोर निंदा की है वहीं उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए इसके लिए पंजाब पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है।अनिल कुमार नीटा ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिलकुल खत्म हो चुकी है। पंजाब में कई दिग्गज लोगों जिनमें कब्बड्डी खिलाड़ी, गायक व नेताओं की सरेआम हत्याएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में पुलिस लोगों की सुरक्षा करने में असफल सिद्ध हुई है। शरेआम दिनदहाड़े गोलियां मारी कर लोगों की हत्याएं करने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा । उन्होंने कहा कि बड़ी शर्म की बात है कि एसीपी, एसएचओ तथा लगभग 20-25 पुलिस मुलाजिमों की उपस्थिति में शिवसेना नेता की हत्या पुलिस की विफलता का जीता जागता प्रमाण है।उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों की मौजूदगी में हुई शिवसेना नेता की हत्या से भलीभांति ज्ञात होता है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को संभालने में नाकाम रही हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। गैंगस्टर व अपराधी रोजाना पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा रहे हैं पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं।