जालन्धर ( एस के वर्मा ): बटाला डिपो के कंडक्टर की कथित नाजायज रिपोर्ट करने के विरोध में पनबस कार्यकर्ता आज सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक पूरे पंजाब में बस स्टैंड बंद रखेंगे, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। जानकारी प्रदेश नेता जोध सिंह ने दी। बता दें कि यूनियन द्वारा बस स्टैंड को बंद करने के पीछे उनके कंडक्टर साथी पर रोपड़ के चेकिंग स्टाफ द्वारा नाजायज रिपोर्ट बनाकर सस्पेंड कर दिया गया जबकि बस में बैठी सवारी ने टिकट नहीं लिया था और उसके एवज में यात्री को वेटिकट होने पर उसे 10 गुना जुर्माना भी वसूल लिया गया। फिर भी चेकिंग स्टाफ के इंस्पेक्टर ने गलत ढंग से कार्रवाई करते हुए कंडक्टर पृथीपाल पर कार्रवाई कर दी। जिसके चलते पनबस कर्मियों में भारी रोष पाया जा रहा है।इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए गुरप्रीत सिंह बड़ेच, सतनाम सिंह सत्ता, सुखदेव सिंह चुन्नी, शमशेर सिंह ने बताया कि जब तक उनके साथी को ट्रांसपोर्ट विभाग बहाल नहीं करता तब तक बसों का चक्का जाम और धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । जिसकी जिम्मेवारी ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर की होगी।