जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): मनरेगा योजना के तहत गांवों में हो रही धांधलियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जिला भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत अमरी ने आज एडीसी (विकास) वरिंदरपाल बाजवा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अमरी ने कहा कि 3 जुलाई 2021 को जालंधर के डीसी को शिकायत की गई थी कि गांव रहीमपुर तहसील (नकोदर) में चहेतों ने अपने पारिवारिक सदस्यों के जाली हस्ताक्षर करवाकर मनरेगा के तहत मेहनताना हासिल किया जबकि अधिकतर लोगों ने काम किया ही नहीं था। दस्तावेजों में इतनी ज्यादा हेराफेरी की गई कि जाली अटेंडेंस तक लगाई गई। इस तरह सरकार के खजाने को चूना लगाया गया। अमरी ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों तक सरकार का पैसा पहुंचा ही नहीं। अमरी ने कहा कि उन्हें हैरानी हुई थी इतने समय बाद भी उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जब एडीसी से शिकायत की पुन: जांच की मांग की गई तो यह भी मांग की गई कि इस मामले की विजिलेंस जांच भी करवाई जाए। अमरी ने कहा कि पंजाब के कई गांवों में ऐसे गोरखधंधे चल रहे हैं और इनसे पर्दा उठाया जाना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर युवा नेता विपुल शर्मा व जोरावर सिंह उपस्थित थे।