चंडीगढ़ : कोरोना के नए वेरिएंट लेकर पंजाब सरकार अलर्ट हो गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान द्वारा स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मीटिंग करने के आदेश भी कर दिए गए है। मीटिंग के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में कोरोना से लड़ने के लिए कोविड कंट्रोल रूम बनाएगी। इसके अलावा सीएम मान ने सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नर को निर्देश दिए हैं कि वह समय-समय पर हालातों का जायजा लेते रहें।
लोग भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहनें और हर सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी लापरवाही न बरती जाए। बता दें कि कोरोना के नए वेरिएंट के सामने आने के बाद भारत सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारें भी सतर्क हो गई हैं।