जालंधर ( एस के वर्मा / एम के शर्मा ): आए दिन ही बदमाश बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे, जोकि पुलिस की कारगुजारी पर सवालियां निशान खड़े कर रहे है। 24 घंटों में फिल्लौर में दूसरी बार गोलियां चलने का मामला सामने आया है। नया मामला फिल्लौर के नजदीक गांव मुठ्डा कलां से आया है। जहां देर रात एक क्रिश्चन परिवार के घर पर गोलियां चलाकर हमलावार वहां से फरार हो गए। इस संबंध में सोनू पॉल पुत्र राम लुभया ने बताया कि वह जजा कलां में वेल्डिंग का काम करता है। जानकारी देते हुए सोनू ने बताया कि उसने रात को गोली चलने की आवाज सुनी, लेकिन उसने सोचा कि बाहर गांव के युवक पटाखे चलाए होंगे। लेकिन सुबह घर के दरवाजे में गोली का छेद देखे तो घटना के बारे में पता चला। सोनू ने बताया कि गोलियों के निशान घर के सामने के दरवाजे पर लगे हुए थे। इस संबंध में उन्होंने संबंधित थाने को सूचित कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलौर थाने के एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि रात में 6 गोलियां चली हैं। सुरिंदर कुमार ने बताया कि इस घटना की कई पहलुओं से जांच की जा रही है। घर के मालिक सोनू पॉल ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। मुझे नहीं पता कि उन्होंने मेरे घर पर गोली क्यों चलाई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।